भारत-चीन सीमा पर शिवालय में दिखने लगे 'बाबा बर्फानी', सामने आई पहली तस्वीर,


चमोली जिले की नीती घाटी में भारत-तिब्बत(चीन) सीमा पर स्थित अंतिम शिवालय में बाबा बर्फानी प्रकट होने लगे हैं। नीती गांव के युवकों का दल तीन दिन पहले घाटी के लिए रवाना हुआ था। इसके बाद बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है।


सीमांत क्षेत्र के गांव नीती में एक गुफा स्थित है। यहां बाबा बर्फानी का मंदिर है, जिसे लोग टिमरसैण शिवालय के रूप में जानते हैं। सर्दियों में यहां भारी बर्फ पड़ जाती है। पहाड़ी से टपकने वाला पानी बर्फ बनकर शिवलिंग का आकार ले लेता है। 


इसके बाद यहां पर बर्फ का शिवलिंग तैयार हो जाता है। इसी को बाबा बर्फानी कहा जाता है। नीती घाटी के ग्राम प्रधान आशीष राणा ने बताया कि तीन दिन पहले गांव के युवाओं का दल वहां गया था। उन्होंने बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर ली है। 


वहां इस समय भारी बर्फ पड़ने से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। झरने और नदियां तक जम गई हैं। सरकार ने पिछले साल यहां शीतकालीन यात्रा शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते यात्रा शुरू नहीं हो पाई।


प्रशासन का कहना है कि माणा गांव में तीर्थाटन को बढ़ावा देने और यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों के रात्रि प्रवास की व्यवस्था के लिए होम स्टे योजना शुरू की जाएगी। इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिल सकेगा। यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।